हिरदेश राय द्वारा बनायीं गयी शार्ट फिल्म

हिरदेश राय द्वारा बनायीं गयी शार्ट फिल्म

1)

_______________________________

शार्ट फिल्म
___________________________________

_________शार्ट फिल्म____________________________

_________________________________________

____________________________________________

हिरदेश राय द्वारा बनायीं गयी शार्ट फिल्म सलाम तिरंगा

हिरदेश राय द्वारा बनायीं गयी शार्ट फिल्म सलाम तिरंगा

फसल बीमा योजना की जानकारी देने प्रत्येक गाँव में होगी किसान सभा

फसल बीमा योजना की जानकारी देने प्रत्येक गाँव में होगी किसान सभा
जावर अंत्योदय मेला में मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों को नई फसल बीमा योजना की जानकारी देने के लिये फरवरी माह में प्रत्येक गाँव में किसान सभा होगी। सभा में उन्हें योजना के प्रति जागरूक किया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2022 तक प्रदेश का कोई भी गरीब आवासहीन नहीं रहेगा। श्री चौहान आज सीहोर जिले के जावर में अंत्योदय मेले में उपस्थित जन-समूह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के 44 लाख किसान को प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होने पर 4600 करोड़ की राशि राहत के रूप में दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3 लाख युवाओं को युवा उद्यमी, युवा स्व-रोजगार और मुद्रा योजना से लाभान्वित किया गया। साढ़े पाँच करोड़ लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। शासकीय अस्पतालों में मुफ्त दवाएँ तथा डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में बुधनी विकासखण्ड खुले में शौच से मुक्त हुआ है। अब पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्ति दिलवानी है। उन्होंने प्रभारी मंत्री से कहा कि ग्रामीण आवास मिशन के पट्टा आवंटन में भ्रष्टाचार करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने जनसमूह को स्वच्छता एवं बेटी बचाओं का संकल्प दिलवाया। उन्होंने जावर में 2 करोड़ 26 लाख की लागत से निर्मित 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया। श्री चौहान ने 46 दिव्यांग को ट्राइसाइकिल वितरित की। श्री चौहान ने आष्टा विकासखण्ड के 97 हजार 978 हितग्राही को विभिन्न हितग्राहीमूलक योजना से लाभान्वित किया। उन्होंने 1095 लाख रुपये के 36 कार्य का लोकार्पण तथा 1566 लाख के 29 कार्य का भूमि-पूजन किया।

अंत्योदय मेला को राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री रामपाल सिंह एवं विधायक श्री रंजीत सिंह गुणवान ने भी संबोधित किया। मेला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, विधायक श्री सुदेश राय सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

कहा प्रदेश की समृद्धि और शांति के लिये करें कर्त्तव्यों का पालन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर नागरिकों को बधाई देते हुए विकास की रफ्तार तेज करने, समृद्धि और सुख-शांति के लिये अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि समृद्धि के लिये सरकार और समाज का मिलकर समर्पण भाव से काम करना जरूरी है।

शहीदों और भारत को गणतांत्रिक लोकतंत्र बनाने में योगदान देने वाले महापुरुषों का स्मरण करते हुए श्री चौहान ने कहा कि समाज के हर वर्ग की खुशहाली और विकास राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। संविधान निर्माताओं की भावना के अनुरूप सुराज की स्थापना करने में पूरी ताकत से राज्य सरकार काम कर रही है। आज मध्यप्रदेश देश में सबसे तेज गति से विकास करते राज्यों में शामिल हो गया है।

मंत्री श्री गौर द्वारा संस्कृत भारती मध्यभारतम् के द्वारा आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ

मंत्री श्री गौर द्वारा संस्कृत भारती मध्यभारतम् के द्वारा आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ

गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज राष्ट्रीय संस्कृतसांनम् में संस्कृत भारती मध्यभारतम् द्वारा आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता श्री दिनेश कामत, सांसद श्री आलोक संजर, संस्कृत संस्थानम् के कुलपति आचार्य परमेश्वरनारायण शास्त्री, प्राचार्य श्री विद्यानंद झा, सम्मेलन के संयोजक श्री कान्तिलाल चतर मौजूद थे।

उदघाटन सत्र में संगमनी का विमोचन किया गया।

PUSTAK VIMOCHAN

1 of 922 ऐतिहासिक राजवाड़ा में ‘ध्वनि एवं प्रकाश’ कार्यक्रम की शुरुआत आज

लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे शुभारंभ

इंदौरवासियों को सोमवार 25 जनवरी से एक और अनूठी सौगात मिलने जा रही है। शहर के बीचों-बीच स्थित ऐतिहासिक राजवाड़ा में ‘ध्वनि एवं प्रकाश” व्यवस्था (Light & Sound System) की शुरुआत होगी। सोमवार की शाम 6.30 बजे राजवाड़ा में शुरु हो रहे लगभग 45 मिनट के इस कार्यक्रम में आम लोगों और पर्यटकों को इन्दौर के इतिहास और सांस्कृतिक वैभव की गाथा सुनने-देखने को मिल सकेगी। इस कार्यक्रम को सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है। इससे कार्यक्रम की प्रस्तुति और भी प्रभावी बन गई है।

इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन होंगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान समारोह की अध्यक्षता करेंगे। पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि होलकर राजवंश से जुड़ा राजवाड़ा इन्दौर की शान और पहचान है। राज्य सरकार इस ऐतिहासिक और पुरातत्व महत्व की धरोहर की सुरक्षा और संरक्षण के लिये निरंतर काम कर रही है।

ध्वनि-प्रकाश (Light & Sound System) के इस कार्यक्रम से दर्शक और पर्यटक तो शहर के इतिहास से परिचित होंगे ही, युवा वर्ग को भी अपने शहर को जानने-समझने का मौका मिल सकेगा। इस दृष्टि से इसे रोचक बनाया गया है। ध्वनि एवं प्रकाश का यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा तैयार करवाया गया है। इस पर लगभग 2 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं। रोजाना शाम 6:45 बजे से हिन्दी और 7:45 बजे से अंग्रेजी में इसे देखा जा सकेगा।

इन्दौर की शाम इतनी सुहानी होती है कि इसे शब-ए-मालवा कहा जाता है। यह सुखद संयोग है कि कार्यक्रम का शुभारंभ भी इन्दौर में शाम के समय होने जा रहा है। इन्दौर के लोगों को इसकी लम्बे समय से प्रतीक्षा रही है।

खजुराहो में जल्द उतरेगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान

खजुराहो में जल्द उतरेगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान
मुख्यमंत्री श्री चौहान खजुराहो हवाई अड्डा के नये टर्मिनल भवन का लोकार्पण

222
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खजुराहो में वायु सेवा की कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय उड़ान उतरेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज खजुराहो हवाई अड्डा के नये टर्मिनल भवन का लोकार्पण कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री पी. अशोक गजपति राजू ने की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खजुराहो ऐतिहासिक और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी है। यहाँ के मंदिर कला और विज्ञान के केंद्र हैं। उन्होंने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से भी खजुराहो में वायुसेवा की कनेक्टिविटी बढ़ाने का अनुरोध किया। नये टर्मिनल का और अधिक विस्तार करने के लिये भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा।

फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पिछले 14 दिसंबर, 2015 को खजुराहो में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट खोले जाने की घोषणा की गई थी। अपनी घोषणा के डेढ़ माह के भीतर ही उन्होंने आज यहाँ रिमोट का बटन दबाकर फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि खजुराहो में पर्यटन के माध्यम से रोजगार को बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। पर्यटन विकास निगम द्वारा प्रारम्भ की जाने वाली इस संस्था में कम पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खजुराहो के आस-पास पन्ना टाईगर रिजर्व एवं ओरछा जैसे पर्यटन स्थल हैं। यहां अन्य पर्यटन के स्थलों को भी विकसित करने के प्रयास होंगे।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री आर.के. श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। क्षेत्रीय सांसद श्री नागेन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक श्री कुँवर विक्रम सिंह ने भी संबोधित किया। विभाग के प्रबंध संचालक एवं सचिव श्री हरिरंजन राव ने फूड क्राफट इंस्टीट्यूट खोले जाने की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

खूब पढ़ें, आगे बढ़ें, हर क्षेत्र में आगे रहें, सरकार देगी पढ़ाई का खर्चा

अनुसूचित वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिला टेब
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया अजा-जजा के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुसूचित जाति-जनजाति और विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रतिभावान विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे खूब पढ़े, आगे बढ़ें और सफलता की नई ऊंचाईयाँ छुएं। श्री चौहान आज यहाँ अपने निवास पर 16वें नेतृत्व विकास शिविर प्रतिभागी अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि अनूसूचित वर्ग के हर जिले के प्रतिभावान बच्चों में नेतृत्व विकास के गुण और दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से हर साल आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा नेतृत्व विकास शिविर किया जाता है। मुख्यमंत्री ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को शैक्षणिक उपयोग के लिये टेब, पुरस्कार की नगद राशि और ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनायें। हर बड़ा कार्य मनुष्य ने ही किया है। चाहे वह चंद्रमा को छूने या हवाई जहाज उड़ाने का काम हो। उन्होंने कहा कि लगन और मेहनत के आगे कुछ भी असंभव नहीं है। जो जैसा सोचता है और करता है वह वैसा ही बन जाता है। उन्होंने कहा कि जब संकल्प होता है तो प्रकृति भी संकल्प पूरा करने की शक्ति देती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अभी वे सिर्फ परीक्षा में प्रथम आये हैं लेकिन भविष्य में हर क्षेत्र में आगे रहने का संकल्प लें। हर विद्यार्थियों अनूठा और ऊर्जावान है। सिर्फ लक्ष्य और दिशा तय करने की देर है।

पे-टीएम मध्यप्रदेश में सेंटर खोलेगी

20 करोड़ के निवेश का एम.ओ.यू.

ई-कामर्स वेबसाइट पे-टीएम जबलपुर में करीब 20 करोड़ रुपये के निवेश से बेक एण्ड सेंटर खोलेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आज यहाँ राज्य शासन और पे-टीएम के बीच एम. ओ. यू. हुआ। राज्य शासन की ओर से राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री एम.सेलवेन्द्रन तथा पे-टीएम की ओर से संस्थापक श्री विजय शेखर ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पे-टीएम के इस निवेश से प्रदेश में सूचना-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश में तेजी आयेगी। श्री विजय शेखर ने बताया कि पे-टीएम के इस सेंटर में करीब दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यह सेंटर अगले एक साल में कार्यशील हो जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के.मिश्रा, सचिव सूचना-प्रौद्योगिकी श्री मनीष रस्तोगी और श्री विवेक तन्खा भी उपस्थित थे।

भोपाल का उभरता हुआ सितारा- अंकित ओझा

भोपाल का उभरता हुआ सितारा- अंकित ओझा

S J प्रोडक्शन हाउस द्वारा तेरी आँखों में खुद को पाया

इस गाने में गीतकार एवं गायक अंकित ओझा की प्रस्तुति हुई है जिसमे भोपाल से एक उभरता हुआ सितारा आज भोपाल में प्रसिद्धि पा रहा है.

टीम मेंबर के रूप में अंकित ओझा के साथ उनके मित्रों का सहयोग प्राप्त हुआ है जिसमे नागेश कुशवाहा मज़हर अंसारी संदीप नागर ओबैस कुरैशी ईशान शेख एवं शफ़ीक़ उद्दीन ने अपनी भूमिका का बड़ा योगदान दिया है
इस गाने को कंपोज़ किया है R P सोनी ने और सुधीर अहिरवार जी के स्टूडियो में गाने को रिकॉर्ड किया गया है …