प्रिंस तोमर की पहली फ़िल्म

प्रिंस तोमर की पहली फ़िल्म कह दो ना आई लव यू

टीवी सीरियल के बाद बॉलीवुड में पहचान बना चुके प्रिंस की पहली फ़िल्म कह दो ना आई लव यू परदे पर आने को तैयार है।यह फ़िल्म फ़रवरी में रिलीज होगी।इस फ़िल्म में प्रिंस तोमर और पिंकी सिंह लीड रोल में नजर आयेंगे।प्रिंस ने बताया की यह फ़िल्म लव स्टोरी पर आधारित है।प्रिंस तोमर ने
कुस कपूर और पिंकी सिंह ने अर्पिता मेहरा का किरदार निभाया है।
जिन्हें प्यार हो जाता हे काफी उतार चढ़ाव, सस्पेंस और स्ट्रगल के बाद दोनों फ़िल्म के अंत में मिल जाते है।प्रिंस तोमर ने बताया कि इस फिल्म से पहले उन्होंने कई सीरियल में भी काम किया है।जिनमे हिटलर दीदी,अफसर विटीया,ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल गेंदा फूल सावधान इंडिया आदि में अपनी भूमिका निभायी है।फ़िल्म के प्रोडूसर सुरेन कक्कर ने बताया कि यह फ़िल्म मेरे दिल के करीब है।कही न कही जज्बात इस फ़िल्म से जुड़े है।उन्होंने बताया कि इससे पहले एक शॉट फ़िल्म बना चुका हूँ।इस फ़िल्म को मेने ही लिखा है।और संजीव् नंदा ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है।फ़िल्म में पांच गाने है इनमे म्यूजिक अभिलेख संजय शर्मा ने दिया है।इस फ़िल्म के एक्टर प्रिंस तोमर ग्वालियर के तथा पिंकी सिंह एक्ट्रेस पंजाब की रहने वाली है

‘फोबिया’ में काम करने के लिए उत्साहित हैं राधिका आप्टे

4मुंबई। फिल्म ‘मांझी: द माउंटेन मैन’ और ‘अहिल्या’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘फोबिया’ में नज़र आएंगी। ‘फोबिया’ मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्माण एरोस इंटरनेशनल एंड नेक्स्टजेन फिल्म्स ने मिलकर किया है।

राधिका ने कहा कि वह इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मुझे थ्रिलर और हॉरर पसंद हैं। इसलिए वह बहुत खुश हैं कि वे पहली बार इस शैली में काम कर रही हूं। राधिका ने कहा, ‘मैं विशेष रूप से इरोज, नेक्स्टजेन और पवन के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं’।

वर्ष 2011 में फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ का निर्देशन करने वाले पवन कृपलानी ‘फोबिया’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। नेक्स्टजेन फिल्म्स के विकि रजानी ने इससे पहले ‘आर…राजकुमार’ और ‘टेबल नम्बर 21’ का निर्माण किया था। उनका कहना है कि टीम को राधिका के अभिनय कौशल पर विश्वास है।

रजानी ने कहा कि राधिका ने अपनी पिछली फिल्मों में अभिनय कौशल साबित किया है। मुझे यकीन है कि इस शैली में बेहतर करने के लिए वह सक्षम हैं। यह मेरे लिए भी पहला मौका है। इससे पहले पवन ने इस शैली में बेहतरीन निर्देशन किया था।