1 of 922 ऐतिहासिक राजवाड़ा में ‘ध्वनि एवं प्रकाश’ कार्यक्रम की शुरुआत आज

लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे शुभारंभ

इंदौरवासियों को सोमवार 25 जनवरी से एक और अनूठी सौगात मिलने जा रही है। शहर के बीचों-बीच स्थित ऐतिहासिक राजवाड़ा में ‘ध्वनि एवं प्रकाश” व्यवस्था (Light & Sound System) की शुरुआत होगी। सोमवार की शाम 6.30 बजे राजवाड़ा में शुरु हो रहे लगभग 45 मिनट के इस कार्यक्रम में आम लोगों और पर्यटकों को इन्दौर के इतिहास और सांस्कृतिक वैभव की गाथा सुनने-देखने को मिल सकेगी। इस कार्यक्रम को सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है। इससे कार्यक्रम की प्रस्तुति और भी प्रभावी बन गई है।

इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन होंगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान समारोह की अध्यक्षता करेंगे। पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि होलकर राजवंश से जुड़ा राजवाड़ा इन्दौर की शान और पहचान है। राज्य सरकार इस ऐतिहासिक और पुरातत्व महत्व की धरोहर की सुरक्षा और संरक्षण के लिये निरंतर काम कर रही है।

ध्वनि-प्रकाश (Light & Sound System) के इस कार्यक्रम से दर्शक और पर्यटक तो शहर के इतिहास से परिचित होंगे ही, युवा वर्ग को भी अपने शहर को जानने-समझने का मौका मिल सकेगा। इस दृष्टि से इसे रोचक बनाया गया है। ध्वनि एवं प्रकाश का यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा तैयार करवाया गया है। इस पर लगभग 2 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं। रोजाना शाम 6:45 बजे से हिन्दी और 7:45 बजे से अंग्रेजी में इसे देखा जा सकेगा।

इन्दौर की शाम इतनी सुहानी होती है कि इसे शब-ए-मालवा कहा जाता है। यह सुखद संयोग है कि कार्यक्रम का शुभारंभ भी इन्दौर में शाम के समय होने जा रहा है। इन्दौर के लोगों को इसकी लम्बे समय से प्रतीक्षा रही है।

अब घर बैठे होगा दुकानों का पंजीयन

इंदौर। मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम के अंतर्गत स्थापनाओं के पंजीयन एवं उनके नवीनीकरण के आवेदन श्रम कार्यालयों में ऑफलाइन लिये जाने की प्रक्रिया पूरी तरह से समाप्त कर दी गयी है। अब यह आवेदन पूर्णत: ऑनलाइन प्राप्त किये जायेंगे तथा पंजीयन एवं नवीनीकरण प्रमाण-पत्र स्थापनाओं द्वारा ऑनलाइन तरीके से ही डाउनलोड कर इनका प्रिन्ट प्राप्त किया जा सकेगा।

आवेदकगण द्वारा पूर्व से ही श्रम विभागीय पोर्टल के माध्यम से स्वय अथवा सेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदन किये जा रहे थे। अब मध्यप्रदेश शासन द्वारा एम.पी. ऑनलाइन केन्द्रों (कियोस्क) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु शुल्क 20 रूपये निर्धारित कर दिया गया है, जिसके फलस्वरूप आवेदकगण स्वयं अथवा लोक सेवा केन्द्रों के अतिरिक्त किसी भी एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क पर निर्धारित शुल्क देकर भी यह सेवा समय-सीमा में प्राप्त करने के हकदार होंगे। श्रम आयुक्त संगठन द्वारा यह अपील की गयी है कि दुकान एवं व्यावसायिक स्थापनाओं के पंजीयन और नवीनीकरण हेतु आवेदकगण श्रम कार्यालयों में ऑफलाइन आवेदन जमा कराने के स्थान पर ऑनलाइन पद्धति से स्वयं अथवा लोक सेवा केन्द्र या एम.पी. ऑन लाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें निश्चित समय-सीमा में अधिक सहूलियत एवं पारदर्शिता से यह सेवा उपलब्ध हो सकें।

श्रम आयुक्त म.प्र. इन्दौर द्वारा विभागीय पोर्टल पर ईज ऑफ डूईग बिजनेस के अन्तर्गत सिंगल विण्डो प्रणाली से विभिन्न सेवाओं से संबंधित पंजीयन एवं अनुज्ञप्ति भेजने की सुविधा ऑनलाईन/ईमेल से की गई हैं। जिले के सभी श्रम एवं औद्योगिक, व्यापारिक संगठन श्रम विभाग के माध्यम से संचालित कारखाना अधिनियम, म.प्र. दुकान एवं स्थापना अधिनियम, ठेका श्रम अधिनियम, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अधिनियम, अन्तर्राज्यिक प्रवासी कर्मकार अधिनियम, मोटर ट्रांसपोर्ट कर्मकार अधिनियम, वीसीएस उक्त अधिनियमों के अन्तर्गत पंजीयन एवं अनुज्ञप्ति श्रम विभाग को ऑनलाईन ई-मेल आईडी पर भेजी जा सकती है।

सिंहस्थ मेले में अग्रवाल महासभा के ढाई हजार कार्यकर्ता करेंगे सेवा कार्य

संपूर्ण मेला क्षेत्र में शीतल पेयजल सेवा, आवास एवं भोजन की व्यवस्थाएं भी रहेंगी

इन्दौर । आगामी सिंहस्थ मेले के दौरान म.प्र. अग्रवाल महासभा द्वारा ढाई हजार से अधिक समाज बंधुओं के लिए रात्रि विश्राम, भोजन, परिवहन एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र में शीतल पेयजल की व्यवस्थाएं की जाएंगी। देश-विदेश से आने वाले बंधुओं के लिए पूछताछ केंद्र तथा मेला क्षेत्र में भ्रमण के लिए गाईड्स की व्यवस्था भी प्रस्तावित है।

म.प्र. अग्रवाल महासभा के तत्वावधान में इंदौर-उज्जैन संभाग के पदाधिकारियों का सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह रतलाम में सैलाना रोड स्थित होटल बालाजी सेंटर में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें महासभा के प्रांतीय महामंत्री किशोर गोयल, महेश मित्तल (उज्जैन), महिला महासभा की प्रांताध्यक्ष मधु गर्ग, अभय अग्रवाल, पी.डी. अग्रवाल, रामेश्वर अग्रवाल सहित रतलाम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, खंडवा, भोपाल, हरदा, होशंगाबाद, मनासा, देवास सहित आस-पास के जिलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

इस दौरान भगवान श्रीनाथजी, महाराजा अग्रसेन की पूजा एवं आरती के बाद सम्मेलन की कार्यवाही प्रारंभ हुई जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र अग्रवाल, महामंत्री रामेश्वर अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, महेश गोयल, मनोज अग्रवाल आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत कर सिंहस्थ मेले के दौरान किए जाने वाले सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा कर उक्त निर्णय प्रारंभिक तौर पर लिए। मेले में प्रत्येक शहर एवं कस्बे से 5 से 10 युवाओं की सेवाएं भी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है।